चेन्नई, 27 दिसंबर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि वह सामाजिक न्याय, समानता, सौहार्द और भाईचारे के उत्कृष्ट सिद्धांतों के अनुरूप राज्य के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां आदि द्रविड़ और जनजातीय कल्याण विभाग के तहत 171 करोड़ रुपये की पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करने और 184 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने के बाद कहा कि वह उक्त सिद्धांतों के आधार पर तमिलनाडु का निर्माण करने के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि द्रविड़ शासन मॉडल को ‘सब कुछ, सबके लिए’ पर आधारित विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में, 175 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 12 आदि द्रविड़ छात्र छात्रावास बनाए गए. स्टालिन ने बताया कि आदि द्रविड़ और आदिवासी छात्रों के शिक्षा विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न रियायतें प्रदान की जा रही हैं. यह भी पढ़ें : बस 4 दिन बाकी, आ रहा है नया साल! 2024 में भारत समेत दुनिया की इन बड़ी घटनाओं पर रहेगी नजर
आदि द्रविड़ कल्याण मंत्री एन. कयालविझी सेल्वराज ने भी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने 149 करोड़ रुपये की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की, 32.95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्कूल भवनों, छात्रावासों और सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 138 करोड़ रुपये के छात्रावास भवनों और शिक्षण केंद्रों की आधारशिला रखी.