चेन्नई, 27 अप्रैल कोविड-19 की महामारी की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रही तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि पर जुलाई 2021 तक रोक लगाने की घोषणा की। सरकार ने अर्जित अवकाश के बदले नकद भुगतान पर भी एक साल तक रोक लगा दी है।
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा हाल में जारी आदेश को रेखांकित किया जिसमें एक जनवरी 2020 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (डीए) की अतिरिक्त किस्त का भुगतान नहीं करने की जानकारी दी गई थी। तमिलनाडु सरकार ने सरकारी आदेश में कहा कि राज्य ने भी अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और परिवारिक पेंशन भोगियों के लिए केंद्र के फैसले के अनुरूप महंगाई भत्ता देने का निर्णय किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जारी केंद्र के सरकारी आदेश के अनुसार, महंगाई भत्ता मूल वेतन का 17 प्रतिशत था। यह आदेश एक जुलाई, 2019 से प्रभावी था।
इस वृद्धि से पहले तमिलनाडु सरकार के कर्मचारियों का डीए मूल वेतन का 12 प्रतिशत था।
राज्य सरकार के मुताबिक, एक जनवरी 2020 से लागू डीए की बढ़ी हुई दर की किस्त कोविड-19 की वजह से अब राज्य के कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों को नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को डीए की अतिरिक्त किस्त का भी भुगतान नहीं किया जाएगा।
यह आदेश सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मियों एवं स्थानीय निकाय के कर्मचारियों पर भी लागू होगा।
एक अन्य सरकारी आदेश में राज्य सरकार ने कहा कि साल में 15 दिन और दो साल में 30 छुट्टियां वापस करने पर किया जाने वाला भुगतान सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिये एक साल तक स्थगित रहेगा और इस संबंध में किसी भी आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)