Tamil Nadu: 'शिक्षा की जरूरत' पर पुलिसकर्मी के वीडियो की मुख्यमंत्री स्टालिन ने सराहना की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो की सराहना की है जिसमें एक पुलिस उप-निरीक्षक 'शिक्षा की जरूरत' समझाते नजर आ रहे हैं।
चेन्नई, 18 अप्रैल: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो की सराहना की है जिसमें एक पुलिस उप-निरीक्षक 'शिक्षा की जरूरत' समझाते नजर आ रहे हैं.
इस संबंध में एक तमिल दैनिक की एक रिपोर्ट को टैग करते हुए, मुख्यमंत्री ने तिरुवल्लुर जिले के पेन्नालुरपेट्टई के प्रशिक्षु उप-निरीक्षक परमासिवम की सराहना की. यह भी पढ़ें: J P Nadda To Visit Hubli: शेट्टार की बगावत से उपजे हालात को नियंत्रित करने के लिए जेपी नड्डा का हुबली दौरा आज
वायरल वीडियो में, पुलिसकर्मी एक छोटे से इलाके में रह रहे अभिभावकों से उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में उन्हें स्कूलों में मिलने वाले भोजन की व्यवस्था सहित विभिन्न सरकारी पहलों को समझाता हुआ देखा जा सकता है.
इसके अलावा, उन्हें संबंधित अधिकारियों से बात करके माता-पिता को किसी भी तरह की मदद करने का वादा करते हुए भी सुना जा सकता है. स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें वह रिपोर्ट मिली जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई. मुख्यमंत्री ने कहा, "पुलिस विभाग का काम सिर्फ अपराध की रोकथाम करना ही नहीं है, बल्कि एक अच्छे समाज को आकार देने में भी उनकी अहम भूमिका है."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)