चेन्नई, 28 जुलाई तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के. पलानिस्वामी ने राज्य में लगने वाली आठ नई औद्योगिक परियोजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास किया। इन नई परियोजनाओं में 2,368 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले सोमवार को 11 पूरी हो चुकी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें 3,185 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया है उनमें 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना इंटरनेशनल टेक पार्क चेन्नई (आईटीपीसी) और 350 करोड़ रुपये के निवेश वाली कुड्डलोर सिपकोट औद्योगिक पार्क में लगने वाली टाटा केमिकल्स की सिलिका मैन्युफैक्चरिंग इकाई शामिल है।
इन कंपनियों ने कुल 2,368 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है और इनमें 24,870 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
वहीं, आटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार वाली जिन 12 परियोजनाओं का काम पूरा हुआ है, उनमें 3,185 कराड़ रुपये का निवेश किया गया है और इनमें 6,966 लोगों के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार जिन 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनमें से कम से कम छह के लिये राज्य में 2019 में हुये वैश्विक निवेशक सम्मेलन में समझौता किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY