तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने कोडियेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की, केरल के नेताओं ने जताया शोक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और राज्यपाल आर.एन.रवि ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व पार्टी राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई, 2 अक्टूबर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और राज्यपाल आर.एन.रवि ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व पार्टी राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. कोडियेरी का शनिवार रात को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे. केरल के वरिष्ठ वाम नेता के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया और कहा है कि उनका निधन राज्य (केरल) की राजनीति के लिए क्षति है. नेताओं ने कोडियेरी को राजनीतिक विचारधारा से डिगे बिना राजनीतिक विरोधियों के प्रति भी संयमित और मित्रवत व्यवहार के लिए याद किया. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा ‘‘प्रिय कॉमरेड और भाई बालकृष्णन का निधन पार्टी और केरल के लिए बड़ी क्षति है. ’’
स्टालिन और तमिलनाडु के राज्यपाल ने अस्पताल जाकर बालकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. स्टालिन ने वाम नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ मैंने माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और तीन बार पार्टी की केरल इकाई के राज्य सचिव रहे थिरु कोडियेरी बालकृष्णन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. कॉमरेड कोडियेरी दृढ़ व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे और यहां तक कि वर्ष 1975 में लागू आपातकाल के दौरान मीसा अधिनियम के तहत जेल भी गए थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और माकपा कॉमरेडों के साथ है. ’’ माकपा ने बताया कि बालकृष्णन का कैंसर का इलाज चल रहा था और शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया. वह 70 साल के थे. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘बालकृष्णन व्यक्तिगत रिश्तों को निभाते थे,भले हम अलग-अलग मोर्चे पर थे...वह लोकप्रिय नेता थे और विधायक एवं मंत्री के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया.’’ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी.राजा ने बालकृष्णन के निधन पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त किया. यह भी पढ़ें : Mumbai Bomb Rumor: इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर आया E-मेल
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘माकपा की ओर से और निजी तौर पर मैं कॉमरेड कोडियेरी बालकृष्णन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. वह माकपा के सचिव थे. वह एक समय मंत्री भी थे. उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर केरल की जनता की सेवा की. वह वामपंथी जुझारू थे.’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने बालकृष्णन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह माकपा के मुस्कुराते हुए चेहरे थे और वह अपने राजनीतिक विरोधियों से भी दोस्ती रखने में सफल थे. सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘ उनका निधन कम्युनिस्ट पार्टी और केरल की राजनीति के लिए क्षति है.’’ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘कॉमरेड कोडियेरी बालकृष्णन के निधन से बेहद दुखी हूं. वह लंबे समय से सशक्त कॉमरेड, पोलित ब्यूरो के सदस्य, दृढ़ कम्युनिस्ट, मेहनतकश लोगों के लिए काम करने वाले और भारतीय समाज को शोषण से मुक्त करने लिए सामाजिक बदलाव की खातिर अथक प्रयास करने वाले थे.’’
विजयन ने भावुक संदेश में कहा, ‘‘ वह उन शीर्ष नेताओं में शामिल थे जिन्होंने पार्टी के लिए अपना जीवन दिया.’’ उन्होंने कहा कि बालकृष्णन ने पार्टी को मजबूत आंदोलन में परिवर्तित करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई. केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी.सतीशन ने कहा कि वाम नेता का निधन केरल की राजनीति में अपूरणीय क्षति है. सतीशन ने कहा, ‘‘ कोडियेरी कूटनीति और व्यावहारिक राजनीति को मजबूती व सहजता से करने के लिए जाने जाते थे. विधानसभा सदस्य के तौर पर उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय है. अपनी मुस्कान से कोडियेरी ने आसपास के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह बीमारी के बावजूद इस मुश्किल से निकल जाएंगे.’’ माकपा के राज्य सचिव एम.वी.गोविंदन ने चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बालकृष्णन के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिये रविवार को उनके गृह जिले कन्नूर ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बालकृष्णन का अंतिम संस्कार सोमवार को पय्याम्बलम बीच पर किया जाएगा.