Tamil Nadu Vaccination Update: तमिलनाडु सरकार ने 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की तैयारी शुरू की
अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की बूस्टर खुराक देने की केंद्र की घोषणा का संदर्भ देते हुए मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में करीब 1.40 करोड़ ऐसे लोग हैं जो 10 जनवरी से यह खुराक लेने की अर्हता रखते हैं.
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने रविवार को कहा कि उसने 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीके की खुराक देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य सरकार (State Government) का यह कदम तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक की आयु के किशोरों के कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की घोषणा के बाद आया है. COVID-19 Vaccination: पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगा टीका
तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने राज्य के 50 हजार शिविरों में चल रहे 16वें महा-टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के बाद कहा कि राज्य में 15 से 18 साल तक की उम्र के 33.20 लाख बच्चे हैं.
सुब्रमण्यन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन बच्चों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होगी और उन्हें स्कूल में टीके की खुराक दी जाएगी, उनके लिए विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे.’’
अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की बूस्टर खुराक देने की केंद्र की घोषणा का संदर्भ देते हुए मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में करीब 1.40 करोड़ ऐसे लोग हैं जो 10 जनवरी से यह खुराक लेने की अर्हता रखते हैं.
इस बीच, उन्होंने बताया कि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 22 उपचाराधीन मरीजों के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों में नए स्वरूप के लक्षण मिले हैं और उन्हें ‘‘पृथक-वास’’ में रखा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राजीव गांधी राजकीय अस्पताल में ओमीक्रोन मरीजों के इलाज के लिए तैयार वार्ड का निरीक्षण किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)