तालिबान का असली चेहरा: अफगानिस्तान में महिला खेलों पर पाबंदी लगाई

सिडनी, नौ सितंबर (एपी) आस्ट्रेलिया के एसबीएस टीवी ने तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि उन्होंने महिला खेलों खासकर महिला क्रिकेट पर रोक लगा दी है .

तालिबान नेता (Photo Credits ANI)

सिडनी,9 सितंबर: (एपी) आस्ट्रेलिया (Australia) के एसबीएस टीवी ने तालिबान (Taliban) के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि उन्होंने महिला खेलों खासकर महिला क्रिकेट पर रोक लगा दी है .तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक (Ahmadullah Wasik) हवाले से नेटवर्क ने कहा ,‘‘ क्रिकेट में ऐसे हालात होते हैं कि मुंह और शरीर ढका नहीं जा सकता . इस्लाम महिलाओं को ऐसे दिखने की इजाजत नहीं देता .’’यह भी पढ़े: मुल्ला मोहम्मद हसन के PM बनते ही जारी हुआ 'तालिबानी फरमान', अफगानिस्तान में महिलाओं को क्रिकेट सहित कोई भी खेल खेलने की अनुमति नहीं!

उसने कहा ,‘‘ यह मीडिया का युग है जिसमें फोटो और वीडियो देखे जायेंगे .इस्लाम और इस्लामी अमीरात महिलाओं को क्रिकेट या ऐसे खेल खेलने की अनुमति नहीं देता जिसमें शरीर दिखता हो . ’’उसने कहा कि तालिबान पुरूष क्रिकेट जारी रखेगा और उसने टीम को नवंबर में आस्ट्रेलिया में एक टेस्ट खेलने जाने की इजाजत दे दी है .  बाद में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हालांकि एक बयान में कहा कि अगर महिला खेलों को लेकर तालिबान के नजरिये संबंधी रिपोर्ट में सच्चाई है तो 27 नवंबर से होने वाला यह टेस्ट नहीं खेला जायेगा .

बयान में कहा गया ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास को काफी महत्व देता है . हमारा मानना है कि खेल सबके लिये हैं और हर स्तर पर महिलाओं को भी खेलने का समान अधिकार है .अगर अफगानिस्तान में महिला खेलों पर रोक की खबरें सही है तो हम होबर्ट में होने वाले इस टेस्ट की मेजबानी नहीं करेंगे . ’इससे पहले आस्ट्रेलिया के खेलमंत्री रिचर्ड कोलबेक (Richard Kolbeck) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की थी .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

BAN W Team Announced For West Indies Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए बांग्लादेश की महिला टीम की घोषणा, जहानारा आलम ने मेंटल हेल्थ की वजह से लिया ब्रेक

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

\