T20 World Cup 2021: माइक हसी का बड़ा बयान, कहा- टी20 विश्व कप कहीं और होना चाहिए, भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें

हसी ने सिडनी लौटने के बाद ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी. मेजबान शहर अधिक होंगे. जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ जायेगा.’’

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

सिडनी: आईपीएल (IPL) बायो बबल में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाये गए आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी (Mike Hussey) ने इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप (T20 WC) यूएई (UAE) में कराने की हिमायत करते हुए कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच रहे हसी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया. ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 20 टीमों को खिलाने पर विचार कर रहा आईसीसी- रिपोर्ट

हसी ने सिडनी लौटने के बाद ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी. मेजबान शहर अधिक होंगे. जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ जायेगा.’’

हसी ने कहा ,‘‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी. शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिये टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे.’’ यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा.

भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे लेकिन उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा.

उन्होंने कहा ,‘‘उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा लेकिन ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है. मेरे शुरूआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट नेगेटिव आयेगा और मैं ठीक हो जाऊंगा लेकिन मैं फिर पॉजिटिव आ गया.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे यकीन हो गया था कि मुझे कोरोना है. इसके अलावा मैं गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ ही बैठता था. उसे होने के बाद पूरी संभावना थी कि मुझे होना ही था.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\