खेल की खबरें | स्वियाटेक लगातार 27 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ इटली ओपन के फाइनल में

सेरेना ने 2014 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

रोम में अपने खिताब का बचाव करने के साथ लगातार पांचवें टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश में लगी पोलैंड की 20 साल की खिलाड़ी ने आठवीं रैंकिंग की खिलाड़ी  सबालेंका को कोई भी मौका नहीं दिया।

  रविवार के खेले जाने वाले फाइनल में  स्वियाटेक के सामने  ओन्स जबूर या रूस की डारिया कसाटकिना के मैच के विजेता की चुनौती होगी। जबूर भी सेमीफाइनल से पहले लगातार 10 मैच जीत चुकी है।

इससे पहले शुक्रवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कड़े मुकाबले में फेलिक्स आगर एलियासिम को सीधे सेट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वर्ष 2021 में कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने से सिर्फ एक मैच दूर पहुंचे जोकोविच ने फेलिक्स को 7-5, 7-6 से हराया।

सेमीफाइनल में उनका सामना कैस्पर रूड से होगा। पुरुषों के एक अन्य सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव के सामने स्टेफानोस सिटसिपास की चुनौती होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)