जयपुर, 28 सितंबर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक युग का अवसान बताया. मुख्यमंत्री ने स्वामीनाथन के चित्र के साथ सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,‘‘एक युग का अवसान! भारत को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के प्रणेता और हरित क्रांति के जनक श्री एमएस स्वामीनाथन जी का निधन विज्ञान जगत में अपूरणीय क्षति है.' गहलोत ने कहा कि कृषि विज्ञान, जनसेवा और अनाज उपलब्धता के लिहाज से स्वामीनाथन के अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और देश की ‘हरित क्रांति’ में अहम योगदान देने वाले एम एस स्वामीनाथन का बृहस्पतिवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे.राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी स्वामीनाथन के निधन पर शोक जताया है. राज्यपाल ने कहा कि स्वामीनाथन का निधन कृषि विज्ञान और कृषि चिंतन के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)