Nipah Virus: निपाह का संदिग्ध मामला,मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

निपाह वायरस के संदिग्ध संक्रमण के साथ जिले के वेनलॉक अस्पताल में भर्ती 25 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

निपाह वायरस (Photo Credits: PTI)

मंगलुरु, 15 सितंबर : निपाह वायरस (Nipah Virus) के संदिग्ध संक्रमण के साथ जिले के वेनलॉक अस्पताल में भर्ती 25 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

दक्षिण कन्नड़ के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार ने बताया कि उसके नमूनों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु-विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गए थे और जांच में निपाह वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : हर किसी के मन में एक ही सवाल, कब तक खत्म होगी कोविड वैश्विक महामारी?

कारवाड़ का रहने वाला यह व्यक्ति गोवा में एक प्रयोगशाला में माइक्रोबायोलॉजिस्ट है. वह बुखार और निपाह वायरस से संक्रमित होने के संदेह में खुद सोमवार को मनिपाल में केएमसी अस्पताल में भर्ती हुआ था. बाद में उसे शहर के वेनलॉक अस्पताल भेज दिया गया जहां से उसके नमूने पुणे भेज दिए गए.

Share Now

\