पाकिस्तानी आतंकियों से सूचनाएं साझा करने वाला संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एक शख्स को अहम प्रतिष्ठानों की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के साथ साझा करने के संदेह में रविवार को यहां गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

जम्मू,-कश्मीर 10 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक शख्स को अहम प्रतिष्ठानों की सूचनाएं पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकवादियों (Terrorists) के साथ साझा करने के संदेह में रविवार को यहां गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें: LAC Standoff: पूर्वी लद्दाख में तनाव दूर करने के लिए भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता जारी, जानें इसकी अहमियत

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने गांधी नगर इलाके से उसे पकड़ा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार शख्स ने अपने पाकिस्तानी आकाओं को प्रार्थना स्थलों समेत अहम प्रतिष्ठानों की वीडियो साझा की थी.यह भी पढ़े:पाकिस्तानी सेना के एक बयान में कहा गया है कि बलूचिस्तान प्रांत के अवारान जिले के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ ... - Latest Tweet by IANS Hindi

एक अन्य मामले में पुलिस ने जम्मू के नगरोटा से एक पिस्तौल चुराने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया. मोहम्मद मुस्ताक उर्फ गुंगी ने हाल में मीरान साहिब इलाके में एक व्यक्ति से हथियार छीन लिया था और फरार हो गया था. चोरी की गयी पिस्तौल भी बरामद कर ली गयी है.

Share Now

\