Kerala: केरल पुलिस का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी नेता के संदिग्ध हत्यारों की पहचान हो गयी है, वे शीघ्र पकड़े जायेंगे
केरल पुलिस (Photo Credits: Twitter)

अलप्पुझा (केरल): केरल पुलिस (Kerala Police) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यहां भाजपा (BJP) नेता रंजीत श्रीनिवास (Ranjit Srinivas) की हत्या (Murder) में जिन 12 लोगों के प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का संदेह है, उन सभी की पहचान कर ली गयी है लेकिन वे राज्य से भाग गये हैं. उसने यह भी कहा कि एसडीपीआई (SDPI) के प्रदेश सचिव केएस शान (KS Shan) के हत्यारों की सहायता करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. Kerala: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल सरकार पर बोला हमला, कहा- विजयन के नेतृत्व में केरल बन रहा गैर कानूनी राज्य

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) विजय सखारे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भाजपा नेता की हत्या से जुड़े फरार संदिग्धों का पता लगाने के लिए विशेष पुलिस दल बनाये गये हैं तथा जांच का विस्तार राज्य की सीमा के परे कर दिया गया है.

श्रीनिवास एवं शान की हत्या के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के अगुवा इन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने हालांकि यह भी कहा कि दल को दोनों ही मामलों की साजिश से जुड़ी प्रासंगिक जानकारी मिली है लेकिन वह इसका खुलासा नहीं कर सकते , क्योंकि इससे जांच बुरी तरह प्रभावित होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनिवास की हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी 12 आरोपियों की पहचान कर ली गयी है लेकिन उनमें से एक भी अब राज्य में नहीं है। उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि हत्यारों को छिपने के लिए बाहरी सहयोग मिला है और पुलिस जांच कर रही है.

पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के घरों की बार बार पुलिस तलाशी के एसपीडीआई के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरेापियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापे जारी रहेंगे क्योंकि अपराधियों को पकड़ना महत्वपूर्ण है.

सखारे ने कहा, ‘‘ हमें यह भी देखना है कि कानून व्यवस्था भंग न हो. उसके लिए छापे महत्वूपर्ण हैं. ’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक एंबुलेंस जब्त की है और उसका शीघ्र ही वैज्ञानिक एवं फॉरेंसिक परीक्षण किया जाएगा. उनके अनुसार, संदेह है कि शान हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने इस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया.

एसडीपीआई के प्रदेश सचिव शान की शनिवार रात को एक गिरोह ने हत्या कर दी थी. तब वह घर लौट रहे थे. भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव श्रीनिवास को रविवार की सुबह कुछ हमलावरों ने उनके परिवार वालों के सामने ही मार डाला था.

पुलिस के अनुसार, श्रीनिवास की हत्या के सिलसिले में अब तक एसडीपीआई के पांच समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है तथा शान की हत्या के मामले में तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है. इस बीच, पुलिस ने सोशल मीडिया के मार्फत भड़काऊ संदेश फैलाने को लेकर पिछले पांच दिनों में 30 मामले दर्ज किये हैं. इन भड़काऊ संदेश से सांप्रदायिक नफरत फैलती है.

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार कोल्लम जिले में दर्ज मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सबसे अधिक मामले एर्नाकुलम में दर्ज किये गये हैं तथा अन्य मामले तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, कोझिकोड, पलक्कड़, कोट्टायम, कोझिकोड, त्रिचूर एवं कसारगोड़ जिलों में दर्ज किये गए हैं.

पुलिस महानिदेशक अनिल कांत ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे संदेश फैलाना अपराध है जिससे सामाजिक घृणा एवं वैमनस्य फैले. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसे संदेशों की निगरानी शुरू की है तथा उन्होंने जिला पुलिस प्रमुखों को गिरफ्तारी के बाद ऐसे अपराधियों के विरूद्ध जांच करने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)