बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हाथ में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. श्रृंखला गुरुवार से शुरू होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी करके बताया कि सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज दीपक चाहर इसमें नहीं खेल पाएंगे.

बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर
सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Instagram)

लखनऊ, 23 फरवरी : बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हाथ में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. श्रृंखला गुरुवार से शुरू होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी करके बताया कि सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज दीपक चाहर इसमें नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गये हैं.’’

बयान के अनुसार, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कोलकाता में खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय दीपक के दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि सूर्यकुमार क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे. ’’ चाहर और सूर्यकुमार अपनी चोटों के आगे के उपचार के लिये अब बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे.

बीसीसीआई ने इन दोनों चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है क्योंकि टीम में पहले से विकल्प मौजूद हैं. यह भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल का बड़ा दिल, 11 वर्षीय क्रिकेटर की जान बचाने के लिए 31 लाख का दिया दान

भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.


संबंधित खबरें

ENG-W vs IND-W 3rd T20I 2025 Mini Battle: भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला तीसरे टी20 मैच के मिनी बैटल में होगी कड़ी टक्कर, ये खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान

ENG-W vs IND-W 2nd T20I 2025 Live Toss & Scorecard: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

ENG-W vs IND-W 2nd T20I 2025 Mini Battle: भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला दूसरे टी20 मैच के मिनी बैटल में होगी कड़ी टक्कर, वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान

IRE vs WI 3rd T20I 2025 Live Scorecard: तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 62 रनों से हराया, अकील होसेन ने झटके 3 विकेट, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

\