मुख्यमंत्री योगी की नीतियों से प्रभावित पांच शराब माफिया का थाने में आत्मसमर्पण
सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

शाहजहांपुर, 23 अप्रैल : शाहजहांपुर जिले में अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले कथित पांच शराब माफिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नीतियों से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया.

ये माफिया हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे और कहा, ‘‘हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं. हम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने आये हैं.’’ यह भी पढ़ें : देश की खबरें | बरेली में स्विमिंग पूल से 13 वर्षीय किशोरी का शव मिला, पिता ने हत्या का आरोप लगाया

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के मेनिया गांव में पांच शराब माफिया रहते हैं, जो कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं.