मुंबई, आठ जनवरी अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह (आठ टैकल अंक) के शानदार खेल के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 34-33 से हराया।
पटना के कप्तान नीरज ने भी पांच टैकल अंक जुटाये लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में खराब खेल का खामियाजा भुगतना पड़ा।
मैच के 27वें मिनट में पटना की टीम 24-14 के बड़े अंतर से आगे थी।
सुरजीत और रन सिंह ने इसके बाद सुपर टैकल कर बेंगलुरु की मैच में वापसी करायी लेकिन आखिरी तीन मिनट में टीम आठ अंक (25-33) से पिछड़ रही थी।
सुशील ने शानदार रेड कर पटना के दो खिलाड़ियों में मैदान से बाहर किया। सुरजीत ने इसके बाद संदीप कुमार का शानदार टैकल करके पटना को ऑल आउट कर इस अंतर को कम किया।
पटना की टीम इसके बाद दबाव में आ गयी और बेंगलुरु ने मुकाबला जीत लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)