LPL 2023 Player Auction: लंका प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी सूची में सुरेश रैना का नाम, क्रिस गेल के बारे में भी है चर्चा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है.

Suresh Raina and Chris Gayle (Credits - Facebook/ Instagram

LPL 2023 Player Auction: कोलंबो, 12 जून पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है. खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे. यह भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग के प्लेयर ऑक्शन का हिस्सा होंगे सुरेश रैना- रिपोर्ट्स

रैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले. यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था.

रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है.

सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस गेल जैसे बड़े नामो की भी चर्चा है.  जिनमें क्रिस लिन, रासी वैन डेर डूसन शामिल हैं. तमीम इकबाल और कॉलिन डी ग्रैंडहोम दूसरों के बीच में नीलामी 14 जून को है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\