देश की खबरें | सूरत: व्यक्ति ने घरेलू मुद्दे को लेकर अपनी पत्नी, नाबालिग बेटे की हत्या कर जान देने का प्रयास किया

सूरत, 27 दिसंबर गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को घरेलू मुद्दे को लेकर 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, अपने माता-पिता पर हमला किया और खुद भी जान देने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विपुल पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्मित जिवाणी नामक व्यक्ति अपने चाचा के परिवार से संबंध खत्म करने और उसे कभी भी उनके घर नहीं आने के लिए कहने के कारण परेशान था। जिवाणी के चाचा का हाल ही में निधन हो गया था।

पटेल ने कहा कि जिवाणी ने शुक्रवार सुबह सूरत शहर के सरथाना इलाके में अपने आवास पर अपनी पत्नी हीरल (30), बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लाभुभाई को चाकू मार दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘अपने परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला करने के बाद जिवाणी ने अपनी गर्दन काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की। हमले में हीरल और चाहत की मौत हो गई, जबकि जिवाणी और उसके माता-पिता घायल हो गए और तीनों का यहां एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’

डीएसपी ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि जिवाणी मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसके चाचा के परिवार ने उससे संबंध तोड़ लिए थे तथा उसे और उसके परिवार को अपने घर आने से मना किया था।’’

उन्होंने यह भी कहा कि घटना का सही कारण जानने के लिए गहन जांच की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)