Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह धूप खिली, हल्की बारिश का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

Credit -Photo credit: Pixabay

नयी दिल्ली, 19 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 111 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. यह भी पढ़ें : MP Horror: 4 साल के बेटे ने मांगा खाना, नशे में धुत बेरहम बाप ने मासूम को पीट-पीटकर मार डाला!

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

Share Now

\