KKR vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले शाहरूख खान का बड़ा बयान, केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण, फैशनपरस्त हैं आंद्रे रसेल
(Photo : X)

KKR vs MI IPL 2024: मुंबई, तीन मई पिछले एक दशक से अधिक समय से सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम मालिक शाहरूख खान ने उन्हें ‘सुपरमैन’ करार देते हुए टीम की सफलता के पीछे असली ऊर्जा बताया. केकेआर फिलहाल आईपीएल की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. नारायण ने अब तक इस सत्र में एक शतक और दो अर्धशतक के अलावा दर्जन भर चटकाये हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स रोमांचक मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी मचा सकते है कोहराम, इनपर रहेगीं सबकी निगाहें

शाहरूख ने स्टार स्पोटर्स के ‘ नाइट क्लब प्रेजेंट्स किंग खान रूल्स’ पर कहा ,‘ हम अपने घर में उसे सुपरमैन बुलाते हैं. मैदान पर वह बॉस है. बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, फील्डर वह सबकुछ है.’’

केकेआर की 2012 और 2014 में खिताबी जीत में नारायण ने 21 और 24 विकेट लिये थे.

शाहरूख ने कहा ,‘‘ वह इतना ऊर्जावान है. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास भारतीय और विदेशी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. नारायण और आंद्रे रसेल के बिना केकेआर की कल्पना नहीं हो सकती. जब ये चोटिल होते हैं तो मुझे चिंता हो जाती है कि हम कैसे करेंगे. इतने साल से ये हमारे साथ हैं कि परिवार का हिस्सा बन गए हैं.’’

नित नई हेयरस्टाइल रखने वाले रसेल को शाहरूख ने फैशनपरस्त कहा.

उन्होंने कहा ,‘‘ वह इतना शानदार क्रिकेटर है. वह हमें यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की याद दिलाता है. वह उसी की तरह है और फैशनपरस्त भी है. ’’

रसेल और रिंकू सिंह की गहरी दोस्ती को शोले के ‘जय वीरू’ की उपमा देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ रिंकू और रसेल की दोस्ती जय वीरू की तरह है. वे एक दूसरे के काफी करीब है और एक दूसरे की मदद भी करते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)