नयी दिल्ली, एक अगस्त सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 40.2 प्रतिशत बढ़कर 2,835.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,022.54 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान अवधि के 11,940.84 करोड़ रुपये के मुकाबले उसकी एकीकृत परिचालन आय 12,652.75 करोड़ रुपये रही है।
पहली तिमाही में भारत में फॉर्मूलेशन की बिक्री 16.4 प्रतिशत बढ़कर 4,144.5 करोड़ रुपये हो गई। यह कुल एकीकृत बिक्री का 33.1 प्रतिशत है।
कंपनी ने कहा कि दूसरी ओर, अमेरिका में फॉर्मूलेशन की बिक्री एक प्रतिशत कम होकर 46.6 करोड़ डॉलर रही। यह कुल एकीकृत बिक्री का 31.1 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)