देश की खबरें | चीनी मिल चुनाव: अजित पवार ने अपनी सीट जीती; मतगणना में उनका पैनल आगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाला नीलकंठेश्वर पैनल जिले के मालेगांव सहकारी चीनी मिल के चुनाव में बढ़त बनाए हुए है, जहां उनके चाचा शरद पवार द्वारा समर्थित एक समूह भी मैदान में है।

पुणे, 24 जून महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाला नीलकंठेश्वर पैनल जिले के मालेगांव सहकारी चीनी मिल के चुनाव में बढ़त बनाए हुए है, जहां उनके चाचा शरद पवार द्वारा समर्थित एक समूह भी मैदान में है।

अजित पवार ने चीनी मिल के चुनाव में अपनी सीट जीत ली। वहीं पहले दौर की मतगणना पूरी होने के बाद उनका पैनल पांच सीट पर बढ़त बनाए हुए था।

नीलकंठेश्वर पैनल वर्तमान में चीनी कारखाने में सत्ता संभाल रहा है। चंद्रराव टावरे के नेतृत्व वाले सहकार बचाव पैनल के अलावा, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) द्वारा गठित बलिराजा सहकार पैनल तीसरा दावेदार है।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव मतपत्रों से हुआ। उन्होंने कहा कि सभी 20 सीटों के नतीजे घोषित करने में समय लगेगा। बुधवार सुबह तक नतीजे आने की संभावना है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने चार दशक के बाद किसी सहकारी मिल के चुनाव में खड़े होने का फैसला किया।

एक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, रविवार को हुए चुनाव में क्षेत्र के गन्ना किसानों के समूह 'ए' में 19,549 मतदाता थे, जबकि समूह 'बी' में 102 मतदाता थे। समूह ‘बी’ में चीनी मिल से संबद्ध विभिन्न सहकारी निकायों के सदस्य हैं।

शरद पवार ने कहा था कि अगर अजित पवार द्वारा समर्थित सत्तारूढ़ पैनल ने राकांपा (एसपी) से जुड़े लोगों को साथ लिया होता, तो उनकी पार्टी को प्रतिद्वंद्वी पैनल बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

दूसरी ओर, अजित ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि राकांपा (एसपी) के किसी वरिष्ठ नेता ने इस संबंध में उनसे बात नहीं की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\