
कोलकाता, 11 जून भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के छात्रों को 2024-25 के ‘प्लेसमेंट’ सत्र में 1,800 से अधिक नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के 25 प्रस्ताव भी शामिल हैं। संस्थान ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में बताया गया कि ‘प्लेसमेंट’ सत्र के पहले दो दिन में 800 से अधिक प्रस्ताव मिले, जबकि तीसरे दिन संस्थान 1,000 के आंकड़े तक पहुंच गया जो ‘‘आईआईटी खड़गपुर में पढ़ रहे छात्रों की विभिन्न उद्योगों में मजबूत मांग को दर्शाता है।’’
इस सत्र में नौ छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले और सबसे अधिक 2.14 करोड़ रुपये प्रति वर्ष वेतन का प्रस्ताव मिला।
संस्थान ने कहा कि ये प्रस्ताव प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय संगठनों से मिले हैं।
आईआईटी खड़गपुर में करियर विकास केंद्र के अध्यक्ष राजीब मैती ने छात्रों को मिले नौकरियों के इन प्रस्तावों पर खुशी जताते हुए कहा कि अब तक 400 से अधिक कंपनियों ने ‘प्लेसमेंट’ प्रक्रिया में भाग लिया है और सॉफ्टवेयर, ‘एनालिटिक्स’ (डेटा विश्लेषण), वित्त, बैंकिंग, परामर्श एवं मूल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं।
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक अमित पात्रा ने कहा, ‘‘2024-25 सत्र में नौकरियों के 1,800 से अधिक प्रस्ताव मिलना इस बात की पुष्टि करता है कि उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार छात्रों की अगली पीढ़ी को आकार देने में हम विश्व में अग्रणी बने हुए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)