MP: इंदौर में निकाह के बाद हिंदू महिला पर धर्म बदलने का दबाव बनाने पर छात्र गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर में होम्योपैथी के 32 वर्षीय छात्र को एक हिंदू महिला से निकाह के बाद उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

इंदौ: मध्यप्रदेश के इंदौर में होम्योपैथी के 32 वर्षीय छात्र को एक हिंदू महिला से निकाह के बाद उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी जबरन या छल-कपट से धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए बनाए गए विशेष कानून के तहत की गई है. खजराना पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 और अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार आरोपी की पहचान रुबाब शाह (32) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी के मुताबिक शाह होम्योपैथी के स्नातक पाठ्यक्रम के चतुर्थ वर्ष का छात्र है.

उन्होंने शाह की पत्नी की दर्ज कराई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि एक निजी अस्पताल में नौकरी करने के दौरान उसकी शाह से दोस्ती हुई थी और कथित तौर पर झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उसने वर्ष 2015 में पीड़ित महिला से निकाह कर लिया था. थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘हिंदू महिला का आरोप है कि शादी के तीन साल बाद बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद शाह का व्यवहार बदल गया तथा वह पत्नी को परेशान कर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. यह भी पढ़े: UP: पत्नी को भगा ले गया पड़ोसी, धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर, दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने शाह पर दहेज के लिए भी परेशान करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\