खेल की खबरें | भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार : मोर्गन और वाटसन

नवी मुंबई, 19 फरवरी पूर्व क्रिकेटरों इयोन मोर्गन और शेन वाटसन का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भी भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है ।

मोर्गन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग कैप्टंस डे कार्यक्रम में बुधवार को कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भारतीय टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही । पिछले कुछ टूर्नामेंटों में ऐसा ही रहा है । अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत से वंचित कर दिया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आपको मानना होगा कि खिताब जीतने और शैंपेन का स्वाद चखने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि अगर आप एक बार जीत गए तो आपको यकीन हो जाता है कि आप दोबारा भी जीत सकते हैं ।’’

वाटसन ने कहा कि हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है । हार्दिक पंड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास जसप्रीत बुमराह नहीं है लेकिन बाकी टीम लगभग वही है जो वनडे विश्व कप फाइनल तक पहुंची थी ।’’

वाटसन ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बड़े टूर्नामेंट जीतना आता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है । गेंदबाजी में कुछ प्रश्नचिन्ह हैं लेकिन उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में कैसे जीत दर्ज की जाती है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)