Tripura Assembly Elections-2023: त्रिपुरा में रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया.
नयी दिल्ली, 16 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया.
मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘त्रिपुरा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाएं. मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.’’ यह भी पढ़ें : Tripura Assembly Election: त्रिपुरा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 259 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया. राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
Tags
संबंधित खबरें
कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम छुपाया नहीं जा सकता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा, प्रदेश को देंगे 46, 300 करोड़ रुपये की सौगात
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, महज ढाई घंटे में तय होगी दूरी
कांग्रेस ने संविधान और लोकतांत्रिक मानदंडों का किया हर समय अनादर: धर्मेंद्र प्रधान
\