Maharashtra: पीएम मोदी के कार्यक्रम से संबंधित बस पर हुई पत्थरबाजी, शीशा हुआ चकनाचूर
Arrest (Photo Credits: Twitter)

पुणे, 26 अक्टूबर: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस पर पत्थर फेंका गया जिससे इसका पीछे का शीशा टूट गया. इस बस को शिरडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में लोगों को ले जाने के काम पर लगाया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि उस वक्त बस खाली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शहर में एक कार्यक्रम में अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

पुणे जिले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की कई बस शिरडी में कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पहुंचाने के लिए लगाई गई थीं. परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. शेवगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मांगरूल गांव के पास अज्ञात व्यक्ति ने निगम की खाली बस पर पत्थर फेंका जिससे इसका पीछे का शीशा टूट गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है.

इस बीच, शेवगांव तहसील में कुछ बसों को मराठा संगठनों के सदस्यों ने कथित रूप से वापस भेज दिया. ये संगठन इस समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठा आरक्षण को लेकर जालना जिले में बुधवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)