अलीगढ़ में पुलिस दल पर पथराव : एक पुलिसकर्मी घायल
जमात

अलीगढ़ उप्र, 22 अप्रैल पुराने अलीगढ़ के भोजपुरा क्षेत्र में बुधवार को सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस दल पर पथराव किया जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया ।

पुलिस दल सुबह कुछ समय की छूट के बाद लॉकडाउन को लागू कराने गया था । जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने दो सब्जी विक्रेताओं के बीच झगड़े में हस्तक्षेप किया था लेकिन सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया।

इससे पहले एडीएम आरके मालपानी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सुबह छह बजे से दस बजे तक की छूट के बाद लॉकडाउन को लागू करवाने गए थे, तभी यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि कुछ सब्जी विक्रेताओं ने निर्देशों का पालन करने के बजाय अपना माल बेचना जारी रखा और पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भोजपुरा में अब हालात नियंत्रण में हैं।

उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों का खंडन किया कि भोजपुरा की घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । पुलिस ने ऐसे दो लोगों की पहचान की है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच समाजवादी पार्टी के अलीगढ़ शहर से पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि पुलिस सहित समाज के सभी वर्गों को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन हो सके और लॉकडाउन प्रभावी एवं सार्थक रूप से लागू किया जा सके।

सं अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)