खेल की खबरें | स्टोक्स रविवार को यूएई पहुंचेंगे, छह दिनों के पृथकवास के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व के शीर्ष हरफनमौला बेन स्टोक्स रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई पहुंचेंगे और छह दिनों तक पृथकवास पर रहने के बाद अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे।

दुबई, तीन अक्टूबर विश्व के शीर्ष हरफनमौला बेन स्टोक्स रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई पहुंचेंगे और छह दिनों तक पृथकवास पर रहने के बाद अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे।

स्टोक्स बीमार पिता की देखभाल के न्यूजीलैंड में थे जिस कारण वह टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में नहीं खेल सके थे।

यह भी पढ़े | RCB vs RR 15th IPL Match 2020: अबू धाबी में स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला.

इस 29 साल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की श्रृंखला को बीच में छोड़ दिया था। वह कैसर से ग्रसित पिता की देखभाल के लिए क्राइस्टचर्च चले गये थे।

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘हां स्टोक्स टीम से जुड़ेगे। वह रविवार को यूएई पहुंच रहे है और पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे।’’

यह भी पढ़े | How to Download Hotstar & Watch RCB vs RR Live Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच देखने के लिए हॉटस्टार कैसे करें डाउनलोड ? यहां जानें.

फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स की तस्वीर साझा की जिसमें वह यूएई के लिए निकल गये है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर साझा कर के लिखा ‘अलविदा कहना कभी आसान नहीं रहता है।’’

स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रूपये में खरीदा था। इंग्लैंड को 2019 में एकदिवसीय विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को 67 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनुभव है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\