कोविड-19 को लेकर अनिश्चितता से शेयर बाजारों में गिरावट जारी
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 810 अंक नीचे आया और कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 261.84 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ।
मुंबई, पांच मई कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के रुख में बंद हुये। शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और अंत में बीएसई सेंसेक्स करीब 262 अंक गिरकर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 810 अंक नीचे आया और कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 261.84 अंक यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में चार प्रतिशत गिरावट के साथ स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही।
इसके विपरीत महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई।
अलग अलग क्षेत्रों की यदि बात की जाये तो बीएसई रियल्टी, बैंकेक्स, फाइनेंस, स्वास्थ्य देखभाल, पूंजीगत सामान, एफएमसीजी और औद्योगिकी सूचकांक में 2.97 प्रतिशत तक की गिरावट रही। जहां बिजली, ऊर्जा, जन सेवा और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांक में 1.27 प्रतिशत तक की वृद्धि रही वहीं व्यापक बाजार में मध्यम और लघु पूंजी वाले समूह प्रयतेक सूचकांक में 0.97 प्रतिशत की गिरावट रही।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष - शोध, अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘जहां प्रमुख सूचकांक पिछले दिन के रुख को ही आगे बढ़ाते हुये आधा प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुये .. हमारा मानना है कि कमजोर कारोबारी गतिविधियों के साथ ही कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की बढ़ी अवधि से आर्थिक स्थिति को लेकर बढ़ती अनिश्चितता ने निवेशकों को परेशान करना शुरू कर दिया है।’’
इस बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे सुधरकर 75.63 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 7.02 प्रतिशत बढ़कर 29.11 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
हांग कांग के बाजार एक प्रतिशत ऊंचे रहे जबकि शंघाई, टोक्यो और सोल के बाजारों में अवकाश रहा। यूरोप के बाजारों में शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई।
भारत में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,568 तक पहुंच गया है जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 46,433 पर पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में से 35.84 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें ढाई लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)