देश की खबरें | विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो: राजे

जयपुर, 13 अप्रैल राजस्‍थान में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर ‘विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहने’ की बात की।

वसुंधरा ने ट्वीट क‍िया, 'विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।'

पूर्व मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि वसुंधरा ने डूंगरपुर ज‍िले के म्याला गांव में भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा में यह बात कही।

उनके अनुसार वसुंधरा ने कहा ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं।’

उन्होंने बताया कि भगवान ने कहा भी है कि विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो। कई अपने पराये हो सकते हैं। ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सब मिलकर भी तुम्हें परास्त नहीं कर सकते। चाहे वो कितना ही दुष्प्रचार करले। कितना ही षड्यंत्र रच ले। उनकी हर साजिश नाकाम होगी।’

उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के व‍िरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था।

पृथ्‍वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)