नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर केंद्रीय खान सचिव वी एल कांता राव ने बुधवार को कहा कि राज्य खनन क्षेत्र की टिकाऊ प्रगति को बढ़ावा देने वाली नीतियों और प्रशासनिक उपायों को लाकर एक मजबूत नियामकीय परिवेश तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
राव ने यहां ‘खनन में राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं पर अध्ययन’ विषय पर एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
उन्होंने इस अध्ययन के सफल समापन के लिए राज्यों की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आगे आएं।
खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस अध्ययन का उद्देश्य विभिन्न सर्वोत्तम प्रथाओं का आकलन और पहचान करना है जिन्हें राज्य सरकारों ने अपने अधिकार क्षेत्र में लागू किया है या अपनाया है।’’
इस कार्यशाला में 20 राज्यों और खनन उद्योग के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)