देश की खबरें | नौकरशाहों के खिलाफ बयान : कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर, दो दिसंबर नौकरशाहों को लेकर कथित तौर विवादित बयान देने के मामले में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

विधायक ने 30 नवंबर को बाड़मेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘अगर अधिकारी आपको ज्यादा परेशान करते हैं, तो युवा मजबूत हैं, वे अधिकारी की पिटाई कर सकते हैं। फिर हम इससे निपट लेंगे।’’

जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा को कानूनी सलाह लेने और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद बाड़मेर के सेड़वा थाने में विधायक पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीआईडी-सीबी करेगी क्योंकि मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है।

विधायक पूनिया ने शनिवार को बाड़मेर जिले के सेड़वा में करीब 19 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली थी। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा की। सभा में पूनिया ने कथित विवादित बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ के युवा वैसे भी मजबूत हैं। अधिकारी को पीटें, उसके बाद उम्मेदरामजी (बाड़मेर सांसद) और हम सब उनसे निपटेंगे।

विधायक पूनिया के बयान के बाद जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा, ‘‘विधायक का बयान प्रथम दृष्टया अपराध करने के लिए उकसाने वाला है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)