Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है राज्य सरकार
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य पुलिस की क्षमता को उन्नत करके उसके आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही थी ताकि वह विश्व स्तरीय पुलिस व्यवस्था प्रदान कर सके. ठाकरे ‘डायल 112’ (Dial 112) हेल्पलाइन परियोजना (Helpline Project) के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे, जो महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों (Cyber ​​Crime) से निपटेगी. Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से खफा होने की खबरों को किया खारिज, CMO ऑफिस से जारी हुआ बयान

उन्होंने पुलिस के लिए उठाए जा रहे कदमों पर कहा, ‘‘हमें पुलिस कर्मियों की जरूरतों पर विचार करना होगा. आधुनिक वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, उन्नत पुलिस थानों का निर्माण किया जा रहा है और उन्हें आवास भी मुहैया कराया जा रहा है. सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में पुलिस के लिए डर होना चाहिए, साइबर अपराध बढ़ रहा है और इससे निपटने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि ‘डायल 112’ तंत्र में नवी मुंबई और नागपुर केंद्र शामिल हैं, जहां कॉल ली जाएगी और फिर उन्हें जिला पुलिस नियंत्रण कक्षों स्थानांतरित किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘11 पुलिस कमिश्नरेट और 34 जिलों में नियंत्रण कक्षों को अद्यतन किया गया है. आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए पुलिस वाहनों में अब मोबाइल डेटा टर्मिनल, जीपीएस जीपीएस प्रणाली है. साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीक मुहैया करायी गई है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)