देश की खबरें | विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखेगी राज्य सरकार : गहलोत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से उपजे संकट के बावजूद राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी और न ही आगे रखेगी।

Corona

जयपुर, 24 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से उपजे संकट के बावजूद राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी और न ही आगे रखेगी।

गहलोत ने सोमवार को 30 करोड़ रुपये की लागत से विराटनगर से चिलपली मोड़ सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण के कार्य का डिजिटल रूप से शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा “ सड़कें जितनी अच्छी होंगी उद्योग व व्यापार भी उतनी ही गति से बढ़ेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। सड़कों के विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। विश्व बैंक व एशियाई विकास बैंक के सहयोग से भी अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाई जा रही हैं।”

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में राजस्व के संसाधन सीमित होने के बाद भी राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है तथा विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र में विकास से जुड़े प्रस्तावों को बजट में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजें तो उन कार्यों को पूरा करने में राज्य सरकार पीछे नहीं हटेगी।

गहलोत ने कहा कि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन से जुड़े विकास कार्यों को लेकर जो प्रयास कर रहे हैं वे सराहनीय हैं। यह अपने क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा “ वर्ष 2021-22 के बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच करोड़ रुपये की लागत से नोन-पेचेबल अथवा मिसिंग लिंक के कार्य किए जा रहे हैं, इसके लिए 1000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। पूरे प्रदेश में सड़क विकास, राजमार्गों के विकास, आरओबी एवं पुल निर्माण के लिए कुल 12,198 करोड़ रुपये का प्रावधान इस वर्ष के बजट में किया गया है।”

गहलोत ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि आमजन के सहयोग से संक्रमण को काबू में करने के प्रयास सफल हुए हैं।

उन्होंने टीकाकरण पर जोर दिया और कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर सभी को टीका लगाने का प्रबंधन करें तभी यह जंग जीती जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने सभी का आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी इंसानियत के धर्म का पालन करते हुए एक-दूसरे की मदद करें।

कार्यक्रम में विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, जमवारामढ़ विधायक गोपाल मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\