भारतीय स्टैट बैंक एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी बेचेगा

भारतीय स्टेट बैंक अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ में कम-से-कम दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी 1,522.50 रुपये में बेचेगा. न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (एमपीएस) नियमों के अनुपालन के तहत यह हिस्सेदारी बेची जा रही है.

एसबीआई (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक अपनी अनुषंगी  में कम-से-कम दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी 1,522.50 रुपये में बेचेगा. न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (एमपीएस) नियमों के अनुपालन के तहत यह हिस्सेदारी बेची जा रही है. साथ ही बैंक बांड के जरिये 1.5 अरब डॉलर जुटाने पर भी निर्णय करेगा. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति (ईसीसीबी) की बैठक में यह निर्णय किया गया.

यह भी पढ़े | Lottery Results Today on Lottery Sambad: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट lotterysambadresult.in पर करें चेक.

एसबीआई ने शेयर बाजार के दी सूचना में कहा, ‘‘ केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 प्रतिशत के नियम का अनुपालन करने के लिये एसबीआई लाइफ में 2,10,00,000 इक्विटी शेयर बेचने को मंजूरी दे दी. यह 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बाद बराबर है. यह हिस्सेदारी शेयर बाजार व्यवस्था के तहत बिक्री पेशकश के जरिये बेची जाएगी.’’ इस बीच, एसबीआई लाइफ ने अलग से शेयर बाजार को दी सूचना में कह कि प्रवर्तक एसबीआई ने हिस्सेदारी बिक्री के लिये न्यूनतम मूल्य 725 रुये प्रति शेयर तय किया है.

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: फैमिली पेंशन पाने का यह है नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.

एसबीआई लाइफ ने कहा कि गैर-खुदरा निवेशकों के लिये बिक्री शुक्रवार को होगी. खुदरा क लिये बिक्री 15 जून को होगी. इसके अलावा बैंक के ईसीसीबी ने बांड के जरिये 1.5 अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव पर जांप-परख और निर्णय लेने को भी मंजूरी दी है. बैंक ने कहा कि प्रस्तावित पूंजी सार्वजनिक और/या निजी नियोजन अधार पर अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तन मुद्रा में 2020-21 में जुटायी जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\