रांची, 14 सितंबर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ० मेरी नीलिमा केरकेट्टा की नियुक्ति पर बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगा दी।
झारखंड की मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यहां राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में केरकेट्टा की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री सचिवालय ने 10 सितंबर को केरकेट्टा को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की थी।
झारखंड लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष पद जुलाई माह में तत्कालीन अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर 28 अक्टूबर 2020 को नियुक्त किये गये थे। चौधरी का हाल में निधन हो गया।
, इन्दु,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)