देश की खबरें | स्टालिन ने की प्रधानमंत्री मोदी से भेंट, मछुआरों की रक्षा के लिए दखल देने की मांग की

नयी दिल्ली, 27 सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की और उनसे तमिल मछुआरों की रक्षा के लिए दखल देने के अलावा चेन्नई मेट्रो एवं समेकित शिक्षा पहलों के लिए लंबित धन को शीघ्र जारी करने की मांग की।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने इस भेंट को ‘उद्देश्यपूर्ण’ बताया और तीन मुख्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सामने विस्तृत रिपोर्ट पेश की।

भेंट के बाद स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने बहुत ध्यान से बातें सुनीं।’’

मुख्यमंत्री ने मोदी के समक्ष यह कहते हुए चेन्नई मेट्रो परियोजना के लिए फंड शीघ्र जारी की मांग की कि इस पर पहले ही 18,544 करोड़ रुपये अबतक खर्च हो चुके हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण पर काम शुरू करना चाहती है और लंबित बकाया राशि का भुगतान न किए जाने से ‘कार्य में देरी हो रही है।’

समेकित शिक्षा पहल के बारे में स्टालिन ने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच 60: 40 अनुपात वाले इस कार्यक्रम की पहली किस्त रूकी हुई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सकारात्मक तत्वों को अपनाया है लेकिन उसने त्रि नीति को नहीं स्वीकार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)