खेल की खबरें | श्रीकांत, सात्विक-अश्विनी स्विस ओपन के क्वार्टरफाइनल में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पूर्व पुरूष एकल चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने गुरूवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बासेल, चार मार्च पूर्व पुरूष एकल चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने गुरूवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

चौथे वरीय श्रीकांत ने 2015 में खिताब जीता था, उन्होंने फ्रांस के थॉमस रोक्सेल पर 21-10 14-21 21-14 से जीत दर्ज की। वहीं सत्विक और अश्विनी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटयास मेंटारी की जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18 21-16 से शिकस्त दी।

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अब अंतिम आठ चरण में थाईलैंड के छठे वरीय कांटाफोन वांगचारोएन और नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया था। अब 19वें नंबर की जोड़ी का सामना मलेशिया के टान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की पांचवीं वरीय जोड़ी तथा जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसेन और किलासु ओस्टरमेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

इससे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार की रात को पहले ही दौर में थाईलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गई।

दो बार की पूर्व चैम्पियन साइना को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 16 . 21, 21 . 17, 21 . 23 से पराजय झेलनी पड़ी ।

वहीं पी वी सिंधु ने तुर्की की यिजिट नेस्लिहान को 21 . 16, 21 . 19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । अब सिंधु का सामना अमेरिका की इरिस वांग से होगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\