खेल की खबरें | श्रीलंका के तीन विकेट 94 रन पर गिरे

पहली पारी में 312 रन बनाने वाली श्रीलंका की टीम 149 रन से पिछड़ी थी और अभी भी 55 रन से पीछे है ।

बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे दिन सुबह 15 मिनट का खेल बाधित रहा । कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और निशान मदुष्का ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़ लिये थे जब अबरार अहमद ने पहला विकेट लिया ।

करूणारत्ने 20 रन बनाकर मिडविकेट पर कैच दे बैठे । कुसाल मेंडिस ने मदुष्का के साथ 37 रन की साझेदारी की । वह बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली की गेंद पर पगबाधा आउट हुए ।

मेजबान ने तीसरा विकेट एंजेलो मैथ्यूज के रूप में गंवाया जो नोमान की गेंद पर पहली स्लिप में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को कैच देकर लौटे ।

लंच के समय मदुष्का 47 और दिनेश चांदीमल एक रन बनाकर खेल रहे थे ।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाये थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)