जरुरी जानकारी | श्रीलंका की अर्थव्यवस्था 2023 की चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी

कोलंबो, 26 मार्च श्रीलंका की दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था ने 2023 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

द्वीपीय देश की नकदी संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर लगातार छह तिमाहियों में नकारात्मक रहने के बाद 2023 की चौथी तिमाही में सकारात्मक दायरे में लौटी है।

कोलंबो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सालाना बदलाव के आधार पर मापी गई मुद्रास्फीति जनवरी में 6.4 प्रतिशत से घटकर फरवरी में 5.9 प्रतिशत रह गई।

फरवरी, 2024 के अंत तक सकल आधिकारिक भंडार बढ़कर 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जिसमें पीपल्स बैंक ऑफ चाइना की ‘स्वैप’ (अदला-बदली) सुविधा भी शामिल है।

गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे ने कहा कि यह केंद्रीय बैंक की उम्मीदों से बेहतर है।

उन्होंने कहा, ‘‘ श्रीलंकाई रुपया जिसमें 2023 में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 2024 में यह अबतक 6.7 प्रतिशत मजबूत हुआ है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)