कोलंबो, 11 जुलाई श्रीलंका की सेना ने इस दावे को खारिज किया है कि उसने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलीबारी की।
सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी शनिवार को अवरोधकों को तोड़कर राष्ट्रपति राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुस गए थे। वे श्रीलंका में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट के चलते राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
सेना ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश के तहत आंसू गैस के गोले छोड़े थे, पानी की बौछार की थी और गोलियां भी चलाई थीं।
बाद में, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति आवास में घुसने से कुछ समय पहले गोली चलाते नजर आए।
कोलंबो गजट के अनुसार, सेना ने रविवार को मीडिया को भेजे गए एक बयान में कहा कि उसने प्रदर्शनाकरियों की तरफ गोली नहीं चलाई, बल्कि हवा में और राष्ट्रपति आवास के मुख्य द्वार की दीवारों की तरफ कुछ गोलियां चलाईं।
सेना ने कहा कि हवा और दीवारों की तरफ गोली चलाने का मतलब यह नहीं है कि ड्यूटी पर मौजूद सेना के जवान प्रदर्शनकारियों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का इरादा रखे हुए थे।
रविवार को, सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का अवसर अब उपलब्ध है और द्वीप राष्ट्र में शांति बनाए रखने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने सभी श्रीलंकाई लोगों से देश में शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस का समर्थन करने का अनुरोध किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)