SL vs IRE 1st Test 2023: प्रभात जयसूर्या के 10 विकेट से श्रीलंका ने आयरलैंड को पारी और 280 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

आयरलैंड ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 13 विकेट गंवाए। श्रीलंका ने पहली पारी छह विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में आयरलैंड को पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी आयरलैंड की टीम 168 रन ही बना सकी जिससे श्रीलंका ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Image Credits - Twitter/@ICC)

आयरलैंड ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 13 विकेट गंवाए. श्रीलंका ने पहली पारी छह विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में आयरलैंड को पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी आयरलैंड की टीम 168 रन ही बना सकी जिससे श्रीलंका ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पूरे मैच में आयरलैंड का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया. पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर (45) तो दूसरी पारी में हैरी टेक्टर (42) टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें फ्री में लाइव प्रसारण

मैच में 10 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या ने चाय के विश्राम के बाद बेन वाइट को पगबाधा करके आयरलैंड की पारी का अंत किया. उन्होंने पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52 रन पर सात विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में 56 रन पर तीन विकेट हासिल किए.

जयसूर्या के स्पिन जोड़ीदार रमेश मेंडिस ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और मैच में पांच विकेट अपने नाम किए। मेंडिस ने 11वें मैच में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ और इस दौरान सबसे जल्दी 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बने.

तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने भी दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए. श्रीलंका ने इससे पहले सबसे बड़ी जीत जिंबाब्वे के खिलाफ दर्ज की थी जब 2004 में उसने इस टीम को पारी और 254 रन से हराया था. आयरलैंड की टीम अपना सिर्फ पांचवां टेस्ट खेल रही थी. टीम पहली बार किसी टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा ले रही है. श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट इसी स्थल पर सोमवार से खेला जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Beat Ireland, 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IRE बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

2024 ICC Women’s T20 World Cup Points Table Update: टीम इंडिया को पहले ही मुकाबले में मिली करारी हार, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Ireland vs South Africa 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को दिया 344 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रिस्टन स्टब्स ने महज 81 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ 112 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Ireland vs South Africa 2nd ODI Key Players To Watch: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी आयरलैंड, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\