जरुरी जानकारी | वायदा कारोबार में भाव टूटने से हाजिर तेल, तिलहन में गिरावट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. तेल तिलहनों के आयात शुल्क मूल्य शुक्रवार को घोषित किये जाने से पहले कारोबारियों के सतर्कता भरे रुख और वायदा कारोबार में भाव टूटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों और मूंगफली सहित सभी प्रमुख तेल तिलहनों में गिरावट दर्ज की गयी।
नयी दिल्ली, 28 मई तेल तिलहनों के आयात शुल्क मूल्य शुक्रवार को घोषित किये जाने से पहले कारोबारियों के सतर्कता भरे रुख और वायदा कारोबार में भाव टूटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों और मूंगफली सहित सभी प्रमुख तेल तिलहनों में गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार सूत्रों ने बताया कि पाम तेल का आयात आयात शुल्क मूल्य 546 डॉलर से बढ़ाकर 585 डॉलर प्रति टन करने के प्रस्ताव की चर्चा है जबकि सोयाबीन डीगम के मौजूदा 636 डॉलर के शुल्क मूल्य को बढ़ाकर 690 डॉलर प्रति टन करना प्रस्तावित है। सूत्रों ने कहा कि यह वृद्धि बाजार भाव के अनुरूप की जानी चाहिये और सोयाबीन डीगम पर और शुल्क लगाना चाहिये।
यह भी पढ़े | बिहार: बक्सर के क्वारंटीन सेंटर में युवक की खुराक जानकार सभी दंग, खाता है 40 रोटियां, 10 प्लेट चावल.
उन्होंने बताया कि जयपुर के वायदा कारोबार में सरसों के जून अनुबंध का भाव 4,500 रुपये क्विन्टल बोला जा रहा है जिसमें सारे खर्च अलग करके किसानों को 4,000 से 4,100 रुपये ही मिलेंगे।
सरसों, मूंगफली जैसे कई अन्य देशी तेलों में जहां गिरावट आई वहीं अधिकांश तेलों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
यह भी पढ़े | IRCTC New Rules: लॉकडाउन में बदला रेलवे का रिजर्वेशन और कंसेशन नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.
बृहस्पतिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,525- 4,5750 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली - 4,820- 4,870 रुपये।
वनस्पति घी- 945 - 1,050 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,850 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,955 - 2,005 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,280 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,505 - 1,650 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,575 - 1,695 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,600 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,430 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,600 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,550 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,000 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,250 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,860- 3,910 लूज में 3,660--3,710 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)