Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियाें का ऐतिहासिक प्रदर्शन, जानें पदक तालिका में किस स्‍थान पर रहा भारत
सुहास यथिराज (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने खेल जगत के साथ तोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) खेलों में भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों की सफलता की सराहना की जहां रविवार को कृष्णा नागर (Krishna Nagar) और सुहास यथिराज (Suhas Yathiraj) ने प्रतिस्पर्धा के आखिरी दिन अपने-अपने वर्ग में क्रमश: स्वर्ण (Gold) तथा रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किये. भारत ने इन खेलों में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया. इसमें बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चार पदक जीते जिसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है. Tokyo Paralympic 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने पर आईएएस अधिकारी सुहास को बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर के जरिये कृष्णा नागर और सुहास यथिराज को बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृष्णा नागर का ऐतिहासिक प्रदर्शन. आपने मजबूत और दृढ़ निश्चयी होने का परिचय दिया. आपने पैरालंपिक में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर और तिरंगा ऊंचा रख कर अपनी काबिलियत साबित की. आपकी उत्कृष्टता काबिले तारीफ है. कई भारतीय आपसे प्रेरित होंगे. बधाइयां और शुभकामनाएं.’’

कोविंद ने सुहास के लिए ट्वीट किया, ‘‘सुहास यथिराज को बधाई जिन्होंने पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में विश्व के पहले नंबर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी और रजत पदक जीता. एक नौकरशाह के तौर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेलों के प्रति आपका समर्पण असाधारण है. उपलब्धियों से भरे भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने तोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर कृष्णा नागर को बधाई देते हुए  कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों के तोक्यो पैरालंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर खुशी हो रही है. कृष्णा नागर की शानदार उपलब्धि प्रत्येक भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लेकर आयी है. स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भविष्य के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’’

मोदी ने आईएएस अधिकारी सुहास यथिराज को पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने के लिये बधाई देते हुए इसे खेल और सेवा का अद्भुत संगम बताया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, "सेवा और खेल का अद्भुत संगम. सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत पूरे देश को खुश कर दिया. बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये उन्हें शुभकामनायें.’’

ओलंपिक खेलों में देश के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी भी दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृष्णा नागर के एसएच6 वर्ग के फाइनल में शानदार खेल से तोक्यो 2020 पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक मिला. आप एक सच्चे चैंपियन की तरह खेले और कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते रहे. बहुत बधाई.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ सुहास यथिराज को रजत. पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल4 वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को पछाड़ने के लिए इस आईएएस अधिकारी ने असाधारण प्रदर्शन किया. यह तोक्यो 2020 पैरालंपिक में हमारे पैरा एथलीटों के जज्बे का उदाहरण है. बहुत बधाई!’’

भारत के पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रास्किन्हा ने नागर के ‘ साहसिक  प्रयास’ के लिए उनकी प्रशंसा की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृष्णा नगर ने स्वर्ण पदक जीता, क्या शानदार उपलब्धि है. आप पर गर्व है कृष्णा.’’

उन्होंने पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना की तारीफ करते लिखा, ‘‘ गौरव को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने तोक्यो 2020 में सफलता के लिए बहुत मेहनत की है. आखिरी दिन अपने अभियान को स्वर्ण पदक के साथ समाप्त करना शानदार रहा. भारतीय पैरालंपिक संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण को बधाई. इस पूरे पैरा दल पर बहुत गर्व है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)