खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने सात्विक.चिराग को खेल रत्न प्रदान किया
Mansukh Mandaviya (img : tw)

नयी दिल्ली, 1 मई : खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बैडमिंटन सितारे सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बृहस्पतिवार को मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार प्रदान किया . सात्विक और चिराग को पिछले साल यह सम्मान मिला था लेकिन खेल में व्यस्त होने के कारण वे राष्ट्रपति भवन में सम्मान लेने नहीं जा सके . उन्हें फरवरी में खेलमंत्री से सम्मान लेना था लेकिन सात्विक के पिता आर कासी विश्वनाथम का दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उसे स्थगित करना पड़ा .

मांडविया ने एक्स पर दोनों खिलाड़ियों के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ हमारे बैडमिंटन चैम्पियन चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी को आज दिल्ली में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 प्रदान किया . ’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ यह पुरस्कार कोर्ट पर उनके शानदार प्रदर्शन और प्रतिबद्धता का परिणाम है . उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें .’’ यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: अब भी कश्मीर में छिपे हैं आतंकी, बचने के लिए अपना रहे हाई-टेक तकनीक; NIA सूत्रों का दावा

सात्विक और चिराग ने 2022 एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों और 2023 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते . दोनों बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय जोड़ी थी .