मुंबई हवाई अड्डे पर चेतावनी संकेत के बाद स्पाइसजेट के विमान को उड़ान भरने से रोका गया
मुंबई हवाई अड्डे से गुजरात के कांडला के लिए उड़ान भर रहे स्पाइसजेट के एक विमान को चेतावनी संकेत के बाद सुरक्षित तरीके से उड़ान भरने से रोक दिया गया. उड़ान कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 29 जुलाई : मुंबई हवाई अड्डे से गुजरात के कांडला के लिए उड़ान भर रहे स्पाइसजेट के एक विमान को चेतावनी संकेत के बाद सुरक्षित तरीके से उड़ान भरने से रोक दिया गया. उड़ान कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निदेशालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पिछले 40 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम नौवीं घटना है.
एक दिन पहले, डीजीसीए ने स्पाइसजेट को "सुरक्षित व विश्वसनीय परिवहन सेवा" सुनिश्चित करने के लिए आठ सप्ताह तक अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ान संचालित नहीं करने का आदेश दिया था. स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार की घटना के बारे में कहा, "मुंबई से कांडला जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को चेतावनी संकेत मिलने के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया. यह भी पढ़ें : कलामासेरी बस जलाने के मामले में एनआईए कोर्ट ने 3 आरोपियों को दोषी करार दिया
चालक दल ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार काम किया." स्पाइजेट ने कहा, "कोई सुरक्षा खतरा नहीं था. विमान वापस अपने स्थान पर लौट आया और सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित रूप से उससे उतर गए."