जरुरी जानकारी | इंदौर में चना दाल, तुअर दाल, मूंग मोगर के भाव में तेजी

इंदौर, 17 सितंबर स्थानीय दाल चावल बाजार में बृहस्पतिवार को चना दाल 50 रुपये, तुअर (अरहर) दाल 200 रुपये और मूंग मोगर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।

सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में अवकाश रहा।

यह भी पढ़े | ITR Filing Deadline: केवल 13 दिन बाकी, जुर्माने से बचने के लिए 30 सितंबर से पहले ऐसे पूरा करें आयकर रिटर्न का काम.

दाल:

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8800 से 8900,

यह भी पढ़े | RBI’s New Rules for Debit and Credit Cards: RBI ने बदले डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियम, 30 सितंबर से होंगे लागू.

तुअर दाल फूल 9000 से 9200,

तुअर दाल बोल्ड 9400 से 9600,

चना दाल 6300 से 6800

मसूर दाल 6700 से 7000,

मूंग दाल 7800 से 8100,

मूंग मोगर 8900 से 9400

उड़द दाल 8300 से 8600,

उड़द मोगर 8800 से 9300 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल:

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)