इंदौर, 10 सितम्बर स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी के भाव में 450 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
हाजिर व्यापार में सोना भाव ऊंचे में 51,225, नीचे में 51,075 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62,250 एवं नीचे में 61,900 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
यह भी पढ़े | PAN Card को लेकर रहे सचेत, अगर की ये गलती तो भरना पड़ेगा 10,000 रुपए का जुर्माना.
मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे-
सोना 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम,
यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.
चांदी 62,150 रुपये प्रति किलोग्राम,
चांदी सिक्का 725 रुपये प्रति नग।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY