Uttarakhand Glacier Burst: अखिलेश यादव ग्लेशियर हादसे में 25 से ज्यादा जिंदगियां बचाने वाली महिला मंगश्री देवी को करेंगे सम्मानित
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा की सूचना सही समय पर देकर 25 लोगों की जान बचाने वाली मंगश्री देवी को पांच लाख रुपये से सम्मानित करने की घोषणा की है।
Uttarakhand Glacier Burst: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा की सूचना सही समय पर देकर 25 लोगों की जान बचाने वाली मंगश्री देवी को पांच लाख रुपये से सम्मानित करने की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
चौधरी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड हादसे में लापता उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे. यह भी पढ़े: Uttarakhand Glacier Burst: उम्मीदें खत्म, चमत्कार की आस में प्रार्थनाएं कर रहे पीड़ितों के परिजन
उन्होंने बताया कि सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा की जानकारी मिलते ही मंगश्री देवी ने तपोवन स्थित एनटीपीसी हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना में कार्यरत अपने 27 वर्षीय पुत्र विपुल कैरानी को सही समय पर सूचित किया, जिससे परियोजना में कार्यरत 25 लोगों की जान बच सकी